परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी-मैरवा मार्ग पर बभनौली गांव के समीप मोटर ठेला व बाइक की टक्कर में ठेला चालक की मौत हो गयी। बाइक पर सवार एक युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक ठेला चालक दरौली के कशिहारी गांव का 37 वर्षीय राजू तिवारी था। घायलों में यूपी के मेहरौना के छोटे मियां सहित एक महिला है। दोनों की हालत नाजुक है। दोनों को गंभीर हालत में सीवान रेफर किया गया है। बभनौली बाजार के नहर पूल के समीप दोपहर तीन बजे के करीब एक ठेला व बाइक की जोरदार टक्कर के बाद सड़क पर तीन लोगों घायल अवस्था में देखे गये। ठेला चालक गुठनी की तरफ से लौट रहा था। वहीं बाइक पर सवार दोनों लोग गुठनी की तरफ जा रहे थे। बाइक सवार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया।
इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर ठेला से टकरा गया। टक्कर के बाद राजू तिवारी ठेला के नीचे दब गया। उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी। उसने मौके पर हीं दम तोड़ दिया। उसके पाकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी। दोनों घायल को एक निजी एम्बुलेंस की मदद से रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां से सीवान रेफर किया गया। घायल महिला के पटना रेफर किये जाने की बात बतायी जा रही है। मैरवा-गुठनी मार्ग पर दुर्घटना के कारण रास्ते पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर आवागमन को शुरू कराया गया। पुलिस ने बाइक और ठेला को जब्त किया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…