✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
केंद्र और बिहार दोनों जगह राजग की सरकार है। ये दोनों लोगों को ठगने के अलावा कुछ काम नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में जनता को गुमराह किया और झूठ बोला है। 2014 में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं दिया। आज प्रधानमंत्री मोदी नौकरी देते तो पांच करोड़ नौजवान नौकरी में होते। केंद्र और बिहार दोनों जगह राजग की सरकार है। पिछले 10 साल में बेरोजगारी, गरीबी व महंगाई बढ़ी है। यह बातें राजद नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मैरवा हरिराम उच्च विद्यालय के मैदान में सिवान संसदीय क्षेत्र के आइएनडीआइए समर्थित राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अगर सत्ता में लौटी तो अग्निवीर योजना की तरह सभी सरकारी नौकरी चार साल के लिए कर देगी।
उन्होंने दावा किया कि आइएनडीआइए के पक्ष में माहौल बना हुआ है। इससे एनडीए डरी हुई है। तभी तो पीएम मोदी बार-बार बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में 11 बार जनसभा कर चुके हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि बेरोजगारी बढ़ी है कि घटी है, हाथ उठाकर बताएं। बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई तीनों से मुक्ति मिल जाए तो लोग सुखी जीवन बीताएंगे, लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार में तीनों बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए की सरकार बनते ही गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख खाते में जाएंगे। रसोई गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ रुपये होगा। अग्निवीर योजना खत्म किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। गरीब परिवार को 10 किलो राशन दिया जाएगा, एक करोड़ को नौकरी मिलेगी। सभा को वीआइपी नेता मुकेश साहनी, विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा, बच्चा पांडेय, हरिशंकर यादव, एमएलसी विनोद जायसवाल, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, धर्मेंद्र शर्मा, मोहम्मद कैफ, श्रीकांत यादव, श्रीनिवास यादव, सीमा जमाल आदि ने संबोधित किया।
—
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…