परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सकरा गांव के निकट रविवार को झाड़ी में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते हवा के झोंके ने आग में घी का काम किया। आग से लपटें उठने लगी। पास के कई वृक्ष झुलस गए।कुछ दूरी पर खेत में बिचड़ा की सिंचाई कर रहे सकरा के ब्रजकीशोर सिंह ने धुआं का गुबार उठता देख आसपास के लोग को लेकर वहां आग बुझाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि 112 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना देने की कोशिश हुई। लेकिन फोन नही लग सका। इसके बाद थाना को सूचित कर अग्निशामक की मांग की गई। लेकिन अग्निशामक भी नही पहुंचा।
बताया गया कि थाना पर पथराव की घटना में अग्निशामक वाहन का शीशा टूट चुका है। वही उसमें पानी भी उपलब्ध नहीं है। उधर ग्रामीण आग को काबू करने के लिए मिट्टी, बालू आदि लेकर फेंकने लगे। धीरे-धीरे आग को काबू में कर लिया गया। लेकिन सकरा के छोटू गोंड़ की झोंपड़ी को जलने से नहीं बचाया जा सका। झोपड़ी में लकड़ी रखा था। सब जल कर राख का ढेर हो गया। पास स्थित बांसवाड़ी का कुछ हिस्सा भी जल गया गया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…