​हाजत से भागने वाला कई कांडो का वांछ‍ित गिरफ्तार

0

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा एवं जी बी नगर थाने की पुलिस के सहयोग थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कई लूट कांड के आरोपित जीबी नगर थाना क्षेत्र के नयनपुरा निवासी पिंटू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो माह पूर्व भी जीबी नगर एवं दरौंदा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की थी, परंतु तरवारा थाने के हाजत से यह फरार हो गया था। इस दौरान महाराजगंज इंस्पेक्टर अभिनंदन मडंल, एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात से लेकर कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस मामले में जीबी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि दारौंदा थाना में लूट के तीन कांड के आरोपित है। जिसमें 10 जून 2015 को दारौंदा के पसिवर बाजार स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा से करीब हजारों रुपये की लूट की घटना मामले में संचालक शैलेंद्र कुमार ने दरौंदा थाना कांड संख्या 153/15 में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले में इसे अप्राथमिकी आरोपित बनाया गया था। दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में बड़हरिया के राजस्व कर्मचारी की मोटरसाइकिल लूट एवं रुपये लूट मामले मे राजस्व कर्मचारी के बयान पर दारौंदा थाना कांड संख्या 14/18 में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में भी यह अप्राथमिकी आरोपी है। दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज में 12 अप्रैल 2015 को स्वर्ण व्यवसायी पप्पू कुमार की स्वर्ण एवं रुपये लूटने मामले में दारौंदा कांड संख्या- 96/15 लूट कांड में भी अप्राथमिकी आरोपी है। इस मामले मे दरौंदा थानाध्यक्ष ने बताया कि जीबीनगर थाने मामले में गिरफ्तारी हुई है। उसे जीबी नगर पुलिस को सौंप दिया गया है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali