परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा कोइरी टोला गाँव में शुक्रवार की देर रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नीलगाय से खेत की रखवाली करने की दौरान 12:30 बजे रात्री में गाँव के ही स्वर्गीय महाजन भगत के पुत्र राजेश कुमार उर्फ गेठारी व स्वर्गीय हिरामन भगत के पुत्र सुभाष प्रसाद ने हरवा हथियार से लैस होकर आपसी विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय किसान रामयोध्या भगत पर गोली मार दी। जिससे राम अयोध्या भगत गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल किसान को ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना को अंजाम देने वाला राजेश कुमार उर्फ गेठारी तो फरार हो गया है जबकि एक अन्य आरोपित सुभाष कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। घटी घटना को आंखों देखी हाल बताते हुए कोइरी टोला गाँव निवासी 58 वर्षीय अच्छेलाल प्रसाद की रोंगटे खड़े हो गए और उन्होने बताया की मैं और घायल राम अयोध्या भगत नीलगाय से अपने खेतो की रखवाली ईट्टीकरण सड़क पर बैठ कर कर रहे थे तभी वहां राजेश कुमार उर्फ गेठारी तथा सुभाष प्रसाद वहां पहुँच गए और गाँव की शिकायत करने लगे जिसको लेकर राम अयोध्या भगत ने विरोध करते हुए कहा कि किसी की शिकायत नही करनी चाहिए जो कि दोनों को नागवार गुजरी और इसी बात पर राजेश कुमार उर्फ गेठारी ने गोली चला दी और वह गोली राम अयोध्या भगत के गर्दन में लग गयी जिससे राम अयोध्या भगत जमीन पर गिरकर तड़पने लगे इसी बीच मुझे भी मारने के लिए दोनों ने पकड़ना चाहा लेकिन मैं किसी तरह वहा से भागते हुए गाँव में आकर हल्ला किया और गाँव के लोग पुलिस को सूचना देते हुए वहा पहुच गए तभी पुलिस भी तत्परता दुखते हुए पहुच गयी और उसी भीड़ में सुभाष प्रसाद छुपा हुआ था जिसको ग्रामीणों ने गिरफ्तार करवा दिया और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचा दिया। बताते चले कि ग्रामीणों के अनुसार फरार राजेश कुमार उर्फ गेठारी ने अपने ही परिवार दो सदस्यों को जहर देकर मार चुका है जिसमे वह बच गया है जिससे मनोबल बढ़ गया है वही गिरफ्तार दूसरा सुभाष प्रसाद भी पाल सिंह हत्या कांड का नामजद अभियुक्त था जिसमे सुभाष प्रसाद के विरुद्ध पुलिस आरोपी पत्र भेज चुकी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि घायल राम अयोध्या भगत के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गोली कांड के गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष प्रसाद से पूछताछ कर रही हैं वही गोली कांड से फरार अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ गेठारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…