परवेज़ अख्तर/सीवान: मैरवा रेफरल अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई. इधर बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में महिला को भर्ती कराने के बाद भी यहां के चिकित्सक महिला का हाल खबर लेने तक नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई. पीड़ित महिला की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पुखडेरा गांव निवासी संतोष प्रसाद की 22 वर्षीय पत्नी पुष्पांजलि देवी के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला को लेबर पेन शुरू होने के बाद उनके परिजनों के द्वारा मैरवा के रेफरल अस्पताल में प्रसव के लिए लाया गया था. जिसके बाद चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने थोड़ी प्रतीक्षा करने की बात कही.
आरोप है कि प्रसव पीड़ा होने के बावजूद भी चिकित्सक महिला का हाल खबर नहीं लिए. आरोप है कि बच्चा प्रसव के दौरान फंस गया था. इसके बावजूद भी डॉक्टरों ने महिला की हाल खबर तक नहीं लिया. जहां डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित महिला की सास सोनी देवी ने बताया कि उसकी बहू को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी वह बार-बार चिकित्सकों को देती रही, लेकिन किसी ने सुध तक नहीं लिया. इधर नवजात बच्चे की मृत्यु होने के बाद महिला व उनके परिजनों ने अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के खिलाफ जमकर बवाल काटा. बतादें कि पीड़ित परिजनों ने लापरवाह चिकित्सकों की शिकायत सिविल सर्जन से करने की बात कही है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…