परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। तीनों केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा एक पाली में ली गई। परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 2454 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसमें सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय केंद्र पर 1178, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय पर 617 तथा अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 659 परीक्षार्थी शामिल थे। परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बताया कि तीनों केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सघन जांच के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। इसके बाद कमरे में भी तलाशी ली गई। परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों की गतिविधि पर सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही थी।
पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। रद परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद परीक्षार्थियों की हंसी ठिठोली से गूंज रहा था। परीक्षार्थी परीक्षा सफलतापूर्वक दिए जाने पर बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। बतादें कि 20 फरवरी को अंग्रजी विषय की परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा को लेकर प्रश्न प्रपत्र को जब पदाधिकारी सेंट्रल बैंक लाने पहुंचे तो बैंक का लॉकर नहीं खुला। इसके बाद मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्र सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय तथा अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा नहीं हुई। इसकी सूचना एसडीओ रामबाबू कुमार ने जिलाधिकारी को दी थी। जिलाधिकारी ने इस बात से परीक्षा समिति को अवगत कराया था। जिसके बाद परीक्षा समिति द्वारा नौ मार्च को परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था। एसडीओ डॉ. रामबाबू कुमार, एडिसनल एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, बीडी़ओ नंद किशोर साह, सीडीपीओ सोहेल अहमद समेत पदाधिकारियों ने परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का निरीक्षण किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…