होली व शब-ए-बारात को लेकर दारौंदा थाने में हुई बैठक

0
baithak

सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन और डीजे बजाने पर रहेगी रोक

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान : होली और शब ए बारात को शांति तरीके से मनाए जाने को लेकर शनिवार को दरौंदा थाना परिसर में थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक में पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उक्त अवसर पर आने वाली समस्याओं को अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साझा किया.थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि इस बार कोविड -19 को देखते हुए होली एवं शब बरात में सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. पुलिस बल गस्ती में रहेगी.असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रहेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे अवसर पर प्रशासन का यथासंभव लोग सहयोग करे.जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे.इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी पारस नाथ राय, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, बुल्लू सिंह राजीव रंजन गिरि, प्रमुखपति रवि सिंह, बंटी सिंह, अशोक सिंह, मनरेंद्र सिंह, पूर्व राज्यपरिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा, गतिलाल यादव, शिवम सिंह, बंटी ठाकुर, संजय साह, बसंती देवी के अलावे दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे.