परवेज अख्तर/सिवान : धर्म जागरण समन्वय के बैनर तले रविवार को महेंद्रनाथ मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा निकलने की तैयारी को लेकर मेंहदार स्थित विवाह भवन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए धर्मजागरण समन्वय के प्रचारक संत रविदास ने बताया कि सिवान के पावन धरती पर स्थित बाबा महेंद्रनाथ के यहां से नेपाल में मुक्तिनाथ तक एक सांस्कृतिक यात्रा निकालने की योजना है।यात्रा में धर्मजागरण रथ पर भगवान शिव एवं विष्णु की प्रतिमाएं भी स्थापित रहेंगी, जिनका दर्शन एवं पूजन सभी लोग करेंगे। यह यात्रा मेंहदार से शुरू होकर रामगढ़, सिसवन, चैनपुर धर्मसभा एवं स्वागत समारोह, रजनपुरा काली स्थान होते हुए सिवान पहुंचेंगी। सिवान में दाहा नदी के किनारे, धर्मसभा, गंगा आरती, प्रबोधन करने के बाद रघुहता में विश्राम किया जाएगा। 21 अप्रैल को यात्रा रघुहाता से शुरू होकर गोपालगंज के खेजुरिया में हरिहरनाथ महेंद्रनाथ मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा में शामिल हो जाएगी। बैठक में स्वागत समिति, प्रचार समिति समेत कई योजनाओं पर तैयारी किया गया। यात्रा में दर्जनों स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मौके पर यात्रा के अध्यक्ष कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, उपाध्यक्ष पवन कुमार राय, स्वागत समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद, प्रचार समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार,रमेश तिवारी, ललन यादव, गौतम यादव, भरत सिंह, शंकर गिरि, प्रेम बाबू माथुर, अवधनारायण भारती, बिहारी गिरि, शिवमंगल सिंह, राजकुमार शर्मा, संदीप सिंह,अजीत कुमार, राजन मिश्र समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…