परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी गणेश साह का पुत्र रामबाबू प्रसाद गुप्ता द्वारा फर्जी चेक देने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि गुलाब बाग जिला पूर्णिया निवासी अजय गुप्ता की पत्नी रानी गुप्ता ने स्थानीय थाने में आवेदन देते हुए कहा कि रामबाबू प्रसाद गुप्ता मक्का का ब्यवसाय करते हैं. इसी क्रम में मुझसे 21 लाख 50 हजार 7 सौ रूपये की मक्का खरीद कर अपने गाँव हुसैनगंज थाने के माहपुर में अपने मिल पर लाये.
वहीं नकद राशि नहीं देकर उक्त राशि का एसबीआई बैंक का चेक जिसका नंबर 848316 है मेरे नाम से दिया गया. जब बैंक में चेक से रूपये निकासी के लिए गये तो पता चला कि उसके खाते में रूपये नहीं है. इस परिस्थिति में मक्का का खरीदार रामबाबू का चेक बौंस हो गया. जब चेक के संबंध में उसके घर पुछ ताछ करने गये तो पता चला कि वह घर पर नहीं है उसका संपर्क सूत्र भी बंद है. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में रामबाबू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष पुनम कुमारी ने बताया कि चेक बैंस के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी को धर पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…