प्रवेज़ अख्तर/सिवान- जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार से बुधबार को सहायक खनन पदाधिकारी सिवान श्री सीता शरण ने ईट से लदी ट्रैक्टर को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जी बी नगर थाना को सुपुर्द कर दिया। बतादे की जी बी नगर थाना क्षेत्र के नौतन गॉव स्थित प्रमोद ईट उद्योग से ट्रैक्टर पर ईंट लेकर मुहफसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सड़सर जा रहा था तभी खनन पदाधिकारी की नजर पड़ गई और जाँच के बाद आवशयक कागजात प्रस्तुत नही करने पर ट्रैक्टर पर लदे ईंट और नौतन गॉव निवासी चालक मनोहर राम के पुत्र भुआली राम को गिरफ्तार कर लिया। इस सन्दर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की सहायक खनन पदाधिकारी श्री सीता शरण के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
विज्ञापन