परवेज अख्तर/सिवान : त्याग एवं बलिदान के प्रतीक बकरीद का त्योहार बुधवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भाइचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। बुधवार की सुबह नमाजी निर्धारित समय पर मस्जिदों में पहुंच बकरीद की नमाज अदा की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी। नमाज को ले जगह-जगह प्रशासन काफी चौकस रहा। हर मस्जिद के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नमाज अदा कर घर लौटने के बाद कुर्बानी का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा और एक-दूसरे घर जाकर बने व्यंजन का मजा लेते तथा बकरीद की बधाई देते रहे। जिला मुख्यालय के नवलपुर स्थित ईदगाह में ईद उल अज्हा (बकरीद) का मुख्य नमाज अदा की गई। इस मौके पर पूरे शहर के मुस्लिम भाई नमाज अदा करने पहुंचे हुए थे। इनकी नमाज अदा करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। नमाजी निर्धारित समय पर वहां पहुंच सामूहिक नमाज में भाग लिए। यहां मेले भी लगे हुए थे जहां बच्चों ने खूब खरीदारी की। नमाज अदा करने के बाद भी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद उल-अज्हा की बधाई दी गई। शांति व्यवस्थाबनाए रखने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग सराहनीय रहा। शांति व्यवस्था रखने के लिए एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एमएलसी टुन्ना पांडेय, शांति समिति अधिवक्ता राजीव रंजन राजू,दयाशंकर प्रसाद, मंसूर, आलम, श्रीनिवास यादव, सलीम सिद्दीकी पिंकू, युवा कांग्रेस महासचिव मो. आसिफ खान सोना, सदर बीडीओ, डीटीओ, डीएसपीसमेत काफी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ईदगाह एवं मस्जिदों नमाजियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया था। इस दौरान ईदगाह एवं मस्जिद के आसपास सफाई, नमाज अदा करने के लिए कालीन, चादर की व्यवस्था तथा हाथ-पैर धोने के लिए चापाकल एवं नल की व्यवस्था की गई थी।
बकरीद की नमाज अदा करने को ले जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाजी रंग-बिरंगे नए कपड़े एवं टोपी पहन, इत्र, सेंट लगा नमाज के निर्धारित समय के पूर्व अपने नजदीक की मस्जिदों में पहुंच गए, जहां मौलानाओं ने निर्धारित समय पर नमाज अदा कराई।
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों के पास मेले लगे थे जहां बच्चों ने मिठाई, रंग-बिरंगे खिलौनों की जमकर खरीदारी की। वहीं मस्जिदों के समीप गरीबों के बीच दान किया गया।
बकरीद परशांति व्यवस्था बनाए रखने को ले प्रशासन रहा चौकस जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के ईदगाह एवं मस्जिदों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन चौकस रहा। जगह-जगह काफी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहीं शहर के चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात थे।
मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद घर लौटने पर कुर्बानी का दौर शुरू हुआ। लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी की। कुर्बानी में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कई घरों में कीमती बकरों की कुर्बानी दी गई और इसे पड़ोसियों के बीच इसके मांस को बांटा गया।
बकरीद की नमाज अदा के बाद तथा कुर्बानी की रस्म पूरी करने के बाद सुबह से देर रात तक जमकर मेहमानबाजी हुई। मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदुओं ने भी उनके घर जाकर गले मिल बकरीद की बधाई दी तथा व्यंजन का स्वाद चखा। इस कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इसको लेकर सड़कों पर काफी चहल-पहल रही।
शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईद उल अज्हा (बकरीद) की नमाज अदा गई जहां काफी संख्या में नमाजी भाग लिए। मुख्य नमाज शहर के नवलपुर स्थित ईदगाह में पढ़ा गया है जहां काफी संख्या में नमाजी पहुंचे हुए थे। इसके अलावा शहर में सिद्दीकी मस्जिद,नया एवं पुरानी किला चिक टोली मस्जिद,रजिस्ट्री कचहरी स्थित मस्जिद,नवलपुर स्थित रसीदी मस्जिद,लहेरा टोली औलिया मस्जिद,शेख मोहल्ला ग्यारहवीं मस्जिद,गौसुलवारा आसी जामा मस्जिद, मखदुम सराय पूरब टोला मस्जिद,एमएम कॉलोनी स्थित मस्जिदे बेलाल हाफिजी चौक करीम शाह मस्जिद, नया किला बड़ी मस्जिद,नया किला नवलपुर ईदगाह,चौक बाजार बड़ी मस्जिद,शेख मोहल्ला दरोगाइन मस्जिद, दरबार मस्जिद, चकिया मस्जिद में नमाज अदा की गई। मैरवा में कोल्हुआ दरगाह ईदगाह, इंग्लिश ईदगाह,मिस्करही ईदगाह, बड़ी मस्जिद स्टेशन चौक, लालगंज ईदगाह में ईद उज अज्हा की नमाज अदा की गई।वहीं ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनी बकरीद मनाई गई। मैरवा में मिस्करही ईदगाह, लालगंज हमीदिया ईदगाह, बड़ी मस्जिद, बभनौली ईदगाह, इंगलिश ईदगाह, कोल्हुआ दरगाह, कविता, नौतन, मुरारपट्टी,फखरुद्दीन पुर, कीलपुर, जगदीशपुर आदि मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। बसंतपुर मुख्यालय सहित सिपाह,नगौली, सरेया, बखतौली, हुसेपुर नंद, शेखपुरा,खवासपुर, उसुरी आदि गांवों के मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…