हाजीपुर: शहर के अतिव्यस्तम सिनेमा रोड में आज बुधवार की सुबह कपड़ा दुकान एवं मकान में शॉट सर्किट से आग लग जाने के कारण मां-बेटा जिंदा जल गए। दोनों को बचाने के प्रयास में लगे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। गंभीर रूप से झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीषण थी कि हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना एवं सारण की अग्निशमन दस्ते की 16 गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
ऑक्सीजन लेकर घर में घुसे कर्मी
बचाव कार्य में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पटना से फायर ब्रिगेड की दस्ते में शामिल हाईड्रोलिक एवं मुजफ्फरपुर से वाउजर गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया था। बचाव कार्य फायर ब्रिगेड के डीएसपी मो. फैज आलम एवं सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में चलाया गया। मकान में आग एवं धुंआ की वजह से बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ की टीम के जवानों ने ऑक्सीजन की मदद से घर के अंदर प्रवेश कर किसी तरह मां-बेटे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
मां को निकालने गए पुत्र की भी मौत
हाजीपुर शहर में सिनेमा रोड स्थित बंटी भाई कपड़ा वाला की दुकान के उपरी मंजिल स्थित एक शोरुम एवं गोदाम में शॉट सर्किट से सुबह 10.30 बजे के आसपास आग लई। आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के उपर मकान में जो भी लोग रहते थे, किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन एक महिला फंस गई जिसे निकालने गए उसके एक पुत्र झुलस गए। दूसरा पुत्र अपनी मां को बचाने गया लेकिन वह भी नही निकल पाया। घटना में मां-बेटे की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। मां-बेटा को बचाने का कई लोगों ने प्रयास किया, लेकिन दोनों मकान के किस कमरे में थे पता नही चल सका।
घर में 16 अप्रैल को शादी थी
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी एवं एसडीआरएफ की टीम ने मां-बेटा को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृत महिला नंदकिशोर सिंह की पत्नी 50 वर्षीया सुनीता देवी तथा पुत्र 25 वर्षीय विकास कुमार बताया गया है। इस घटना में प्रकाश कुमार उर्फ बंटी, मिंटू कुमार, मयूर कुमार, सलमान एवं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना में तीन भाईयों नंदकिशोर सिंह, मोहन सिंह एवं जगदीश सिंह का घर तथा दुकान पूरी तरह जल गया है। जगदीश सिंह के पुत्र पवन कुमार की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी। घर में इसकी भी तैयारी चल रही थी। नगर थाना की पुलिस ने मां-बेटा के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…