परवेज अख्तर/सिवान: सिवान नगर थाना क्षेत्र के शेख मोहल्ला इमली चौक दारोगाईंन मस्जिद मोहल्ला में बुधवार की देर रात्रि जमीनी विवाद को लेकर हमलावरों ने अपने हीं भतीजे व भाभी को लाठी डंडा व लोहे के रड से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जमकर हुई मारपीट में महिला समेत दो लोग घायल हैं।आनन-फानन में दोनों को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आलोक कुमार की देखरेख में इलाज किया गया।सदर अस्पताल द्वारा भेजे गए ओडी स्लिप के आधार पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची तथा घायलों का फर्द बयान लिया।फर्द बयान लेने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घायलों में शबरा खातून पति स्वर्गीय महताब आलम तथा वारिस महताब पिता स्वर्गीय महताब आलम शेख मोहल्ला इमली चौक दारोगाईंन मस्जिद निवासी बताए गए हैं।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम इनके पट्टीदार मकसूद आलम पिता स्वर्गीय मोख्तार अहमद,रुबीना खातून पति मकसूद आलम,गुलाम सरवर पिता स्वर्गीय समसुद्दीन, अजमेरी खातून पति गुलाम सरवर ने अचानक मां बेटे पर घर में घुसकर हमला बोल दिया,इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही,बाद में घर के अन्य लोग तथा पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया तथा घायल मां बेटे को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां घायलों में वारिस महताब की हालत चिंताजनक बताई जा रही है,जिनका इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है।इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,प्राथमिकी दर्ज होते हीं आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…