खवासपुर में हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे सांसद

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थाने के ​खवासपुर गांव में बुधवार को आई बारात के द्वार पूजा के समय दो पक्षों के बीच हुए विवाद व मारपीट की घटना को सुलझाने की पहल हर स्तर पर हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाकर गांव में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई। स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली तथा लोगों से शांति व अमन बरकरार रखने की अपील की। सांसद ने दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई किए जाने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया। इधर घटना को लेकर कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई है। पहली एफआईआर खवासपुर गांव के तारकेश्वर प्रसाद के आवेदन पर दर्ज हुई है जिसमें 9 नामजद एवं पांच सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। वहीं खवासपुर गांव के भीखन प्रसाद की पत्नी झुनझुन कुंवर ने घर में तोड़फोड़ करने को लेकर 10 नामजद लोगों को आरोपित किया है। तीसरी एफआईआर बोलेरो गाड़ी के चालक अनिल कुमार के बयान पर गाड़ी में तोड़फोड़ करने व पांच हजार रुपये छीन लेने को लेकर एक नामजद व दस-बारह अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई है। जबकि चौथी एफआईआर एएसआई अनिरुद्ध कुमार के बयान पर दर्ज हुई है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस विरोधी नारेबाजी करने को लेकर 9 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali