परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है शनिवार की सुबह लड़की की अचानक तबीयत खराब हो गई इसके बाद उसे तुरंत उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया। परिजनों ने इसकी सूचना विवाहिता के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही विवाहिता के माता-पिता एवं अन्य पहुंच गए। इसी बीच पटना जाने के क्रम में तरैयां के पास पहुंचते ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया। दोनों पक्षों के विचार विमर्श के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जहां लड़की के माता-पिता मौजूद थे। परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस लौट गई। जबकि सूत्रों के अनुसार लड़की ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। मृतका धर्थवलिया निवासी सुरेंद्र शुक्ला की पुत्री नीतू कुमारी थी। वही घटना के बाद जहां तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि नीतू की शादी पपौर निवासी राजेश्वर चौबे के पुत्र गोविंद कुमार (23) के साथ 10 दिन पूर्व 18 अप्रैल को हुई थी। अभी उसके हाथ की मेहंदी छूटी भी नहीं थी तभी 28 अप्रैल की सुबह तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शनिवार की देर रात ही उसका दाह संस्कार कर दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…