परवेज अख्तर/सीवान:- दरौंदा विधानसभा उप चुनाव में एनडीए के बागी व निर्दलीय प्रत्शाशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने करीब 27 हजार 312 मतों से अपने निकटम जेडीयू प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को पराजित कर दिया. दरौंदा की विधायक कविता सिंह के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुआ थ. उप चुनाव में एनडीए ने जेडीयू का दरौंदा सीट पर अपना अधिकार जताते हुये सांसद कविता सिंह के पति अजय कुमार सिंह को टिकट दिया था. जेडीयू के खाते में सीट जाने के बाद बीजेपी के उपाध्यक्ष व्यास सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुनावी मैंदान में कुद पड़े थे. बीजेपी ने अपने गठबंधन घर्म का पालन करते हुये व्यास सिंह को जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में बैठने की चेतावनी दे डाली थी. मतगणना के पश्चात निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत कुमार सिंह को करीब 51207, जेडीयू प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को 23895, आरजेडी के उमेश कुमार सिंह को 20991 तथा निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र यादव को 17272 मत प्राप्त हुये. गुरुवार को डीएवी कॉलेज परिसर में हुए मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. पूर्वी एवं पश्चिमी प्रवेश द्वारों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की देख-रेख में की गयी थी. जीत के बाद नव निर्वाचित विधायक कर्णजीत सिंह ने कहा कि यह जीत क्षेत्र के जनता की जीत है. चुनाव में अपराधिक चरित्र के प्रत्याशी को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कल भी बीजेपी में था और आज भी बीजेपी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं. उन्होंने जीत के बाद एनडीए को अपना समर्थन देने की बात कही.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…