परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी.बी.नगर तरवारा थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव में सोमवार की देर रात दहेज में दो लाख रुपए नहीं देने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता कि पीट पीटकर हत्या कर दिया। बेटी की हत्या की सूचना मिलने के बाद मायके में उसकी मां बेसुध पड़ी है। वही पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मायके वालों ने पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला ओलीपुर गांव के राज़ीलाल सिंह के पुत्र राजकुमार की पत्नी सीमा देवी है।इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के रंजीत कुमार सिंह की पत्नी सिंधु देवी ने नगर थाने में फर्द बयान देते हुए कहा है कि मेरी बहन सीमा देवी की शादी दो वर्ष पहले ओलीपुर गांव के राजकुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दो माह बाद से ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज में रुपए नहीं देने पर ससुराल वालें हमेशा मारपीट करते रहते थे। इस बात को मेरी बहन मुझसे कहते रहती थी। इस मामले को लेकर कई बार गांव के सरपंच और मुखिया द्वारा पंचायती की गयी। लेकिन पंचायती में लिए गए निर्णयों को ससुराल वाले मानने से इनकार करते थे। उसने आवेदन में कहा है कि 15 दिन पहले उसने मुझे बताया कि मेरे पेट में तीन माह का बच्चा है। ससुराल के लोग मेरे साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं। जिससे मेरे पेट में काफी दर्द रहता है। सोमवार की देर रात उसके साथ मारपीट किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के कारण जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी। इसके बाद ससुराल वाले उसे मृत समझकर घर के बाहर फेंक दिया। इसके बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। मृत महिला तीन बहन है। मायके में भाई नहीं है। जिसको लेकर ससुराल वाले अक्सर जमीन बेचकर दहेज देने की मांग करते रहते थे। दहेज को लेकर सीमा हमेशा खिलाफ करती रहती थी। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की बहन ने मृतका के ससुर राजीलाल सिंह सास गायत्री देवी ननद बंटी कुमारी को आरोपित किया है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…