पटना : सीएम नीतीश कुमार बिहार में विस्फोटक हो रहे कोविड संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बड़ा फैसला ले लिया । अब बिहार में अब हर रोज नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। सभी प्रतिष्ठान हर हाल में शाम छह बजे तक बंद हो जाएंगे। पूरे राज्य में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही धारा 144 को भी लागू किया जाएगा। सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग, मॉल, क्लब, पार्क आदि 15 मई तक बंद रहेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों और डाक्टरों को पिछले साल की तरह ही इस साल भी 13 माह को अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। आज सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ बैठक में पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद यह घोषणा की है।
बता दें कि शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के दौरान बिहार के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और राजद ने सरकार को कड़े फैसले लेने की सलाह दी थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार इस दौरान लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसे उपायों की घोषणा कर सकती है।
बिहार में लागू गाइडलाइंस
जो लोग भी बिहार के बाहर हैं, वे लोग जल्द से जल्द घर लौट आएं: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों से अफली करते हुए कहा कि जो लोग भी बिहार के बाहर हैं, वे लोग जल्द से जल्द घर लौट आएं। जितना देर करेंगे उतनी कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए रखेंगे।
RTPCR टेस्ट रिपोर्ट लोगों को समय पर उपलब्ध कराई जाएगी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट समय पर लोगों को उपलब्ध कराई जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड सेंटर में हर कीमत पर ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसे तय किया गया है। ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल बनाया गया है। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी खबर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की पर्याप्त प्रबंध किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…