परवेज अख्तर/सिवान:जिले के बड़हरिया प्रखंड के योगापुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल द्वारा जलवायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर और अनेकों बीमारी से बचाव के लिए शुक्रवार को बड़हरिया प्रखंड के सैकड़ों सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जाकर हजारों छात्र-छात्राओं के बीच प्रदूषण से बचने के लिए मुफ्त में नोज मास्क का वितरण किया गया। प्रखंड के माधोपुर हाई स्कूल, एसके पब्लिक स्कूल जोगापुर, पुरैना सहित कई विद्यालयों में किया गया तथा इसका प्रतिदिन उपयोग करने का आह्वान किया गया। पटेल ने कहा कि आप अगर दूसरे को स्वस्थ्य रखेंगे तभी समाज स्वस्थ्य होगा और आपका भला भगवान करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु दूषित है और इसके बचाव के लिए नोज मास्क लगाना सभी लोगों के लिए जरूरी है। नोज मास्क लगा कर स्कूल में बच्चे रहेंगे तो निश्चित स्वस्थ्य रहेंगे। जिस पुनीत कार्य मे सभी को आगे आनी चाहिए। उन्होंने मास्क लगाने से लेकर रख रखाव के तरीके से अवगत कराया। इस मौके पर शिक्षक संजय कुमार, धनंजय कुमार, सुधीर सिंह, अवधेश कुमार, मुस्ताक जुल्फिकार, एमडी रहमुल्ला,रीमा कुमारी, निक्की कुमारी, डेजी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुतुल कुमारी, अमीता कुमारी, निशा कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुंआरी,रूपा कुमारी, रूबी कुमारी, अमीता, हिना, अशोक कुमार,अनमोल, राजीव, सोनू, पंकज, मदन, राकेश सहित हजारी छात्र-छात्रा समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
नोज मास्क लगा प्रदूषण से बचेंगे
विज्ञापन