छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने एक संजीवन नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। इस ऐप में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।
3 अगस्त से उपलब्ध होगा ऐप
संजीवन मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से 3 अगस्त के बाद से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है उसके साथ ही वेबसाइट www.health.bih.nic.in ओपन कर होम पेज पर जाएं । संजीवन एप को क्लिक कर अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर उपयोग कर सकते हैं। साथ में हैं राज्य स्वास्थ समिति के ऑफिशियल वेबसाइट से भी इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
अब कोरोना जांच के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अब करोना के जांच के लिए आपको दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके मद्देनजर इस ऐप में एक फीचर दिया गया है,जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्टर कर कोरोना के जांच के लिए फॉर्म भर सकते हैं। कोविड-19 टेस्ट के लिए ऑनलाइन आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। इसमें नाम, उम्र , मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एवं एड्रेस तथा लक्षण भी बताना होगा। व्यक्ति को इस बात की भी जानकारी देनी होगी कि क्या वह कंटेनमेंट जोन में रहते हैं। कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।
अब एप के माध्यम से होम आइसोलेशन की करे घोषणा
बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है । इसके लिए व्यक्तियों को जिलाधिकारी के पास एक घोषणा पत्र देना होता है कि वह होम आइसोलेशन में रह रहे हैं । लेकिन अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से ही होम आइसोलेशन की घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
कर सकते हैं शिकायत दर्ज
संजीवन ऐप के माध्यम से आप अगर सुविधाओं से असंतुष्ट है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज भी कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्तियों का नाम मोबाइल नंबर जिला प्रखंड व शिकायत श्रेणी का चयन करना होगा।
एप में ये सुविधा उपलब्ध
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…