परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में राहगीर से पांच लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस हिरासत लिया गया लुटेरा कटिहार जिला के रोहतारा थाना क्षेत्र के रोहतारा गांव निवासी उमेश यादव (25) बताया जाता है। ग्रामीणों की पिटाई से घायल लुटेरे का इलाज पुलिस बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी मौजूदगी में करा रही थी। जबकि उसका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा। वहीं सूचना मिलने पर मुख्यालय से वरीय अधिकारियों की टीम बड़हरिया के लिए रवाना हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया मुख्यालय में जामो सड़क स्थित केनरा बैंक से एक व्यक्ति ने बुधवार की दोपहर पांच लाख रुपये की निकासी की और अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। घात लगाए अपराधियों ने उस व्यक्ति से थाना चौक के पास रुपये से भरा थैला छीन लिया और भागने लगे। पीड़ित व्यक्ति द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में बाजारवासी लुटेरों का पीछा करने लगे। अपने को घिरता देख लुटेरों ने चलती अपाची से रुपये भरा थैला फेंक दिया। तभी पीड़ित व्यक्ति ने थैला उठाकर फरार हो गया, लेकिन भीड़ ने अपाची पर पीछे बैठे एक लुटेरे को पीछा कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई शुरू कर दी। वहीं दूसरा भागने में सफल रहा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…