परवेज़ अख्तर/सिवान:
तीन नवंबर को जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को ले कमजोर मतदाताओं में जागरुकता लाने तथा उन्हें भय मुक्त करने के उद्देश्य से अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने भगवानपुर, जीरादेई समेत अन्य प्रखंडों में बुधवार को फ्लैग मार्च किया। भगवानपुर हाट में सीओ युगेश दास व थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही लाउडस्पीकर से लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की जा रही थी। फ्लैग मार्च पनियाडीह, रतन पड़ौली, महम्मदा, मीरजुमला, सकरी, शंकरपुर, चकिया, मोरा, बाबा चौक, विमल मोड़, भगवानपुरहाट, रामपुर, सोंधानी, माघर, हसनपुरा, मलमलिया आदि स्थानों पर किया गया।
वहीं जीरादेई विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में कराने को लेकर जीरादेई थानाध्यक्ष प्रवीन प्रभाकर के नेतृत्व में आइटीबीपी के जवानों फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च जीरादेई मोड़ से होते हुए तितिरा, ठेपहा, जामापुर, बंधुहाता, भरथुई, सुरवल, चांदपाली सहित अन्य कई स्थानों पर किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शरारती तत्वों को एक कड़ा संदेश देना है। हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। इतना ही नहीं हर आने जाने वाले वाहनों की जांच ग्रामीण क्षेत्रों तक की जा रही है। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को ले पुलिस आपराधिक तत्वों पर नजर रखी हुई है। चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। दोषियों पर हर हाल में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…