परवेज अख्तर/ सिवान जंक्शन पर गंदगी फैलाना अब यात्रियों को महंगा पड़ रहा है। शुक्रवार को जंक्शन पर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला गया। इस अभियान से गंदगी फैलाने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया। आठ यात्रियों से एक हजार रुपये फाइन किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में सीएचआइ राधेश्याम रमन, टीटीई संतोष कुमार एवं आरपीएफ कांस्टेबल उपेंद्र सिंह ने जंक्शन पर स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
शुक्रवार को आठ लोगों से एक हजार रुपया जुर्माना वसूला किया गया। बताया कि रेलवे परिसर में गंदगी फैलाते पकड़े गये तो तीन सौ से पांच सौ रुपये तक का जुर्माना देना होगा। टिकट चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ को रेल परिसर को गंदगी से मुक्त करने का जिम्मा सौंपा गया है। मिली जानकारी अनुसार इस संबंध में रोजाना चेकिंग स्टाफ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजनी होगी। उन्हें रिपोर्ट में बताना होगा कि कितने लोगों से साफ-सफाई व बगैर प्लेटफार्म टिकट के लिए जुर्माना काटा गया। यह भी जानकारी देनी होगी कि सफाई रखने के लिए स्टेशन पर क्या-क्या इंतजाम किये गए हैं। जुर्माना वसूलने के साथ-साथ लोगों से अपील की जाएगी कि दोबारा ऐसा गलती नहीं करें।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…