छपरा

नये साल में सीसीसी टीवी कैमरे से लैस होगा सदर अस्पताल का ओपीडी, मुख्य गेट का होगा निर्माण

  • सिविल सर्जन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
  • सदर अस्पताल के इमरजेंसी, आईसीयू, एसएनसीयू भवन का होगा रंगरोगन
  • कचरा निस्तारण पर हुआ विचार-विमर्श

छपरा: सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में सिविल सर्जन सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति डॉ. माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर को सीसी टीवी कैमरे से लैस किया जायेगा। इसके साथ हीं ओपीडी के मुख्य गेट का निर्माण रेम्प पर चेकर टाइल्स लगाकर किया जायेगा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के पीछे जो कचरा जमा हुआ उसका निस्तारण किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है। सदर अस्पताल में साइकिल स्टैंड संचालन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि अस्पताल में काफी मात्रा में अनुपयोगी सामग्री है जिसके रखरखाव में असुविधा हो रही है। जिसे बेचना आवश्यक है। इस पर निर्णय लिया गया कि टेंडर निकाल कर इसकी बिक्री की जायेगी। सदर अस्पताल के पीछे की सड़क पर बनाये गये दिवाल को लेकर सदस्यों ने दोनों तरफ रिवाल्विंग गेट लगाने की मांग की, जिस पर सिविल सर्जन ने कहा कि इसके लिए जिला पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। उनके आदेशानुसार कार्य किया जायेगा। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, उपाधीक्षक डॉ. राम इकबाल प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, लेखापाल बंटी कुमार रजक, रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ. विजयारानी, उदय प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, सैफदीन खान, मनोहर मानव समेत अन्य मौजूद थे।

नि:शुल्क रहेगा ईसीजी व फिजियोथेरेपी

रोगी कल्याण समिति की बैठक में ईसीजी जांच व फिजिथेरेपी पर शुल्क निर्धारण को लेकर विचार किया गया। जिसमें सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि रोगियों के जनहित में इस पर शुल्क लागू नहीं किया जाना चाहिए। यह पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा।

सदर अस्पताल का रंग-रोगन

नये साल में सदर अस्पताल को बेहतर लुक देने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए आपातकालीन भवन, एसएनसीयू आईसीयू की मरम्मत एवं रंगरोगन किया जायेगा। साथ हीं अस्पताल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी।

निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा है सुधार

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। अब सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी। एक सप्ताह के अंदर सिटी स्कैन चालू हो जायेगा। इसके साथ हीं कर्मियों की कमी को भी पूरा किया गया है। अबतक 61 स्टाफ नर्स व 15 नये डॉक्टर आ चुके हैं । इससे डॉक्टरों व नर्सों की कमी को काफी हद पूरा किया गया है। सदर अस्पताल के आईसीयू को सुचारू कर दिया गया है। आईसीयू में ही पीआईसीयू खोला जायेगा। जिसमें बच्चों को भर्ती किया जा सकेगा।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024