परवेज़ अख्तर/सीवान:- कहते हैं कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है वह सरकारी सेवा से भले ही सेवानिवृत्त हो जाता है लेकिन अपने अनुभव एवं ग्यान रूपी प्रकाश से समाज को जिवन पर्यन्त प्रकाशित करते रहता है ये बातें युवा राजद प्रखंड मैरवा के अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा द्वारा हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में आयोजित एक शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह में अपने संबोधन में कहा। विदित हो कि विजय कुमार साह शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय हरदिया अंचल बडहरिया से 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनके खेल क्षेत्र में अमूल्य योगदान को देखते हुए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा द्वारा हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बडी़ संख्या में खिलाड़ियों के साथ ग्रामीण एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के संस्थापक संजय पाठक ने कहा कि हमारी संस्था हर उन लोगों को सम्मान देने का फैसला किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। विजय बाबू सरकारी सेवा में रहते हुए जिस तरह से छपरा एवं सिवान जिला में खेल और खिलाड़ियों को बढावा दिया है जिसके कारण वे सम्मान के हकदार हैं। समारोह को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षक अरविंद शंकर एवं विजय प्रताप सिंह ने स्वस्थ निरोग एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा धाम के प्रधानाध्यापक फुलेना यादव एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक अमीतेश कुमार ने अंगवस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया वहीं युवा नेता श्री कांत यादव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा की बेटियों ने एकेडमी के तरफ से वस्त्र एवं उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर फुलेना यादव ने विजय साह के खेल एवं शिक्षा के लिए किये गये योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ियों ने स्वागत गान एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए। इस दौरान गंगा सिंह, राघव सिंह, कामेश्वर सिंह, अरूण कुमार पांडेय, बलिन्द्र ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
Hello, Can you please write an article about how to start a business with Shopify as I wanted to start it. BTW Nice article.
Thanks
Comments are closed.