परवेज अख्तर/सिवान: शराब की सूचना पर छापेमारी करने गम्हरिया गांव पहुंची पुलिस टीम पर शनिवार की देर रात कारोबारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों के आंशिक रूप से घायल होने की भी चर्चा है। इधर कारोबारी पुलिस टीम पर हमले के बाद अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया। जबकि पुलिस ने मौके से 81 लीटर देसी शराब जब्त की है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष ददन सिंह के बयान पर शराब कारोबारी सहित करीब एक दर्जन उसके सहयोगियों पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमले का आरोप है। इधर कारोबारियों की अधिक संख्या के कारण पुलिस बेवस दिखी। फलस्वरूप कारोबारी पथराव के बाद आराम से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बाइक सवार शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए गम्हरिया बाजार के समीप तैनात थी।
इसी क्रम में पुलिस को तीन संदिग्ध बाइक सवार शराब कारोबारी दिखे, तो पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया। वहीं संदिग्ध बाइक सवार भागने क्रम में गम्हरिया स्थित किसी घर में घुस गए। इधर पुलिस के तीनों संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास करने के दौरान कारोबारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। जिसमें कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हो गए। वहीं थानाध्यक्ष जबतक पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को मौके पर बुलाते कारोबारी अपने सहयोगियों के साथ फरार हो चुका था। हालांकि पुलिस शराब कारोबारी और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…