परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के इटवां विकास मोड स्थित संजीत टेंट हाउस गोदाम में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शरारती तत्वों ने आग लगा दी। इस घटना में करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हाे गई। बाद में अग्निशमन वाहन की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि टेंट हाउस मालिक महेश साह शुक्रवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। तभी उनकी गोदाम में धुआं व आग की लपट निकलता हुआ दिखाई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना गोदाम मालिक महेश साह को दी। सूचना मिलते ही महेश साह एवं काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आग की भयावहता को देख घटना की सूचना थाने को दी गई। पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
कुछ देर में सिवान से दो, महाराजगंज से एक समेत चार अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। गोदाम मालिक ने बताया कि इस अगलगी में करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हुई है। पीड़ित ने अंदेशा जताया है कि यह किसी शरारती तत्वों का काम है। इस मामले में उसने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहाार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ धर्मनाथ बैठा ने बताया कि जांच के बाद आपदा विभाग से मिलने वाली राशि पीड़ित को उपलब्ध कराई जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…