परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा प्रखंड के एक उच्च विद्यालय में एप से निरीक्षण करने गए संकुल समन्वयक को ग्रामीण में अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी। ग्रामीण बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित था। इस मामले को लेकर संकुल समन्वयक ने मैरवा थाना में आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगाई है और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने, धमकाने और अभद्र व्यवहार करने को लेकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को विद्यालय पहुंची और घटना की सच्चाई की जानकारी ली। मैरवा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक संकुल आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा के समन्वयक सुधाकर मिश्रा बेस्ट एप से विद्यालय का निरीक्षण करने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथवली गए थे। वे इसी विद्यालय के शिक्षक भी हैं। संकुल समन्वयक के तौर पर वे कार्य करते हैं। निरीक्षण के दरम्यान हबीब मियां विद्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि बच्चों को छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिल रही है। इसको लेकर कहासुनी हुई। वहां मौजूद प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रवृत्ति और पोशाक राशि शिक्षा समिति के खाते में जमा कर दी गई है। बच्चों के खाते में राशि चली गई होगी या जल्द चली जाएगी। लेकिन इस बात से वह संतुष्ट नहीं हुआ।
संकुल समन्वयक सुधाकर मिश्र ने थाना मे दिए आवेदन मे आरोप लगाया है कि उसने उन्हें देख लेने की धमकी दी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।विवाद के कारण एप द्वारा विद्यालय निरीक्षण का कार्य प्रभावित हुआ।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इसकी जांच के लिए पुलिस को विद्यालय पर भेजा गया था। जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…