परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और राजन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार की शाम बसौली पंचायत के सभी वार्डों में भेद मतदाताओं और विकलांग मतदाताओं के मतदान की प्रतिशत बढ़ाने को ले मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न गांवों को रैली के माध्यम से 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन सब काम छोड़कर पहले मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य का बोध कराया गया। रैली में श्रीभगवान सिंह, अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, वकील सिंह, श्रीराम तिवारी, झगरू ठाकुर, बीडीसी रामबचन ठाकुर, मो. इमामुद्दीन, मनोज तिवारी, सत्येंद्र राय, अर्जुन पांडेय, संतोष साह, राम कुमार मिश्रा, किशोर मांझी, लक्ष्मण शर्मा, मधु चंद राय समेत काफी संख्या में पैक्स प्रबंध कारिणी के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।भगवानपुर हाट वैसे-वैसे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता करने का कार्य तेज पकड़ता जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को 12 मई को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कहा कि मतदाता उस तिथि को पहले मतदान करें तब जलपान करें। देश में मजबूत सरकार का निर्माण के लिए मतदान जरूरी बताया गया। रविवार को मीरजुमला पैक्स कार्यालय से पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह मतदाता जागरूकता रैली पैक्स कार्यालय मीरजुमला से निकाल जुआफर, सकरी, बहादुरपुर, मखदुमपुर तक निकाली गई। रैली में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय गुप्ता, प्रखंड कार्यपालक सहायक आजाद अंसारी, पैक्स प्रबंधक राजू तिवारी, मुखिया लालबाबू साह, बीडीसी सुगेन सिंह, मो. सद्दाम, किशोर कुमार, अजीमुल्लाह अली, अनिल प्रसाद, आशा पाठक, पूजा पाठक आदि शामिल थी। पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के उखई पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रजातंत्र से नाता है भारत का मतदाता हैं के नारे लगाए गए। साथ ही मतदाताओं को 12 मई को सब काम छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की गई। मतदान के बाद ही कोई कार्य करने काे कहा गया। मौके पर बीसीओ काजी मिन्हाज अहमद, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, संतोष कुमार, त्रिलोकी सिंह, आनंदी सिंह, गोरख सिंह, रविश कुमार, राजेश सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…