✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ :
अच्छा ही हुआ जो पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार की तरह मैं भी मानता हूं कि वे अपराधी हैं। उन्होंने बड़ा गुनाह किया है। उनका सबसे बड़ा गुनाह यह है कि वे सच बोल रहे हैं। सिस्टम की नाकामी को सबूत के साथ उजागर कर रहे हैं। जिसकी कोई नहीं सुन रहा, उसकी मदद कर रहे हैं।
भारतीय संस्कृति में भी कहा गया है:
‘सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् , न ब्रूयात् सत्यम् अप्रियम्’
यानी अप्रिय सच नहीं बोलना चाहिए। पप्पू यही कर रहे थे। वे लगातार, बिना रुके, बिना थके, बिना डरे, कोरोना पीड़ितों के दर्द को उजागर कर रहे थे। सरकार के दावों की पोल खोल रहे थे। उसे आईना दिखा रहे थे। सरकारी अधिकारियों तक को जब कहीं रेमडेसिविर नहीं मिल पाता था तो वे पप्पू यादव के पास आते थे और दवा लेकर जाते थे। निजी अस्पतालों के लूटतंत्र के लिए खतरा बने हुए थे। यह तो सीधे-सीधे सत्ता को चुनौती थी।
व्यवस्था की खामियों को दिखाकर वे निगेटिविटी फैला रहे थे। इससे जनता तो नहीं लेकिन सरकार जरूर डिप्रेशन में आ गई थी। छपरा में पर्दानशीं 40 एम्बुलेंस को बेपर्दा कर तो उन्होंने हद ही कर दी। यह तो सीधे-सीधे सरकार का चीर हरण जैसा था ? कोई सरकार को बेपर्दा करे तो सरकार भला क्या करेगी ? मैं सहमत हूँ कि पप्पू यादव पर सच बोलने, सरकार को डिप्रेशन में लाने, उसके चीर हरण की चेष्टा और पीड़ितों की मदद के संगीन जुर्म में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और कठोरतम सजा होनी चाहिए ताकि फिर कोई सरकार को आइना दिखाने या अप्रिय सच बोलने का अपराध न करे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…