[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की सुबह जिस यात्री की अपराधियों ने लूट में असफल होने पर गोली मारकर हत्या कर दी उस मामले अब विभागीय कार्रवाई होने की पूरी संभावना बन गई है। मामले में रात्रि गश्त पार्टी पर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी नवीन चंद्र झा ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी से रात्रि गश्त पार्टी की सूची की मांगी है। सूची में कौन से पदाधिकारी की ड्यूटी थी और कौन कौन से जवान तैनात थे साथ ही ये उस समय कहां पर थे। इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है। एसपी ने बताया कि रात्रि गश्त में कौन तैनात थे इसकी सूची मांगी गई है। उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बता दें रात्रि गश्त में पुअनि राजेंद्र सिंह की ड्यूटी रविवार की रात थी। फिलहाल यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकिअपराधियों ने इतने सुरक्षित क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया। यहां पर जिला जल, एसपी, सीएस और एसडीओ का सरकारी आवास भी है। जबकि सड़क के दूसरी तरफ एएसपी, डीएसपी हेड क्वार्टर, थाना और जेल है।
यात्री की हत्या मामले में गिर सकती है गश्त पार्टी पर गाज
विज्ञापन