Gopalganj News in Hindi

ईद के मौके पर स्वदेश आ रहा यात्री चलती ट्रेन से लापता

परवेज अख्तर/सिवान :- ईद के मौके पर विदेश से स्वदेश अपने घर लौट रहा जिले का एक युवक रहस्मय तरीके से चलती ट्रेन से लापता हो गया। इसकी सूचना जैसे ही यात्री के परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे जंक्शन पहुंचे और जीआरपी थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और उसने संबंधित थाने को सूचित कर मामले के बारे में जानकारी देते हुए यात्री की तलाशी शुरू कर दी। लापता यात्री हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता बख्तियापुर निवासी कुतुबुद्दीन अफजल है। लापता यात्री की पत्नी ने बताया कि फोन पर जब उसकी अफजल से बात हुई तो उसने बताया कि उसके साथ कुछ कीमती सामान भी है। वहीं पीड़िता और उसके परिजन किसी अनहोनी को लेकर डरे हुए हैं। मामले में लापता यात्री की पत्नी अफसाना खातून ने बताया कि उसके पति कुतुबुद्दीन अफजल दोहा कतर में काम करते है और ईद के मौके पर छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। दिल्ली में फ्लाइट से उतर कर वे गाड़ी 19601 उदयपुर सीटी से न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक से सिवान आ रहे थे। ट्रेन में उनसे निरंतर बात हो रही थी। अंतिम बात रविवार की सुबह 9.15 में फोन पर घरवालों से हुई। उन्होंने बताया कि उनके साथ कीमती सामान भी है। इसके बात उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया। कई बार फोन पर कॉल लगाने के बाद भी जब बात नहीं हुई तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ जंक्शन पहुंची और यहां उसने जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह ने ट्रेन के जंक्शन पर आते ही यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे गोरखपुर के पहले से ही ट्रेन में नहीं दिखाई दिए। मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना मुजफ्फरपुर हेडक्वार्टर को दिया गया। इसके बाद संबंधित स्टेशन के जीआरपी पोस्ट को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले में लापता यात्री की पत्नी का आवेदन ले लिया गया है। साथ ही सिवान जीआरपी क्षेत्र में भी तलाशी की जा रही है। इधर पीड़िता के साथ उसके परिजन परेशान हैं।

कहीं जहरखुरानी ने तो नहीं बना लिया अपना निशाना

इधर जहरखुरानी गिरोह की सक्रियता को लेकर जीआरपी ने इस बात से इन्कार नहीं किया। जीआरपी के अनुसार हो सकता है कि नशाखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना लिया हो लेकिन अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। बता दें कि इन दिनों नशा खुरानी गिरोह विदेश से आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में विदेश से आने वाले गोपालगंज के मांझागढ़ के माझागद्दी निवासी अली अफजल को पिछले सप्ताह अपना निशाना बना लिया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024