✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा बाजार में सोमवार के सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व मुखिया को दीनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद जब लोग उन्हें बचाने को पहुंचे तबतक बदमाश बाइक से फरार हो गए। बदमाशों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया तक विधान सभा अध्यक्ष सोहागरा मंदिर में पूजा अर्चना को वाले थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों के आक्रोश का उन्हें सामना करना पड़ा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दरौली थानाध्यक्ष रितेश मंडल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने लगे।
स्थानीय लोगों ने आगजनी व सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
सोहागरा बाजार को स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानों बंद कर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि जिन बदमाशों ने गोली मारी है उनके भय से कोई भी उनका नाम लेने को तैयार नहीं थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सोहागरा बाबा हंसनाथ मंदिर को भी बंद कर दिया गया। स्थानीय लोगों का स्पष्ट कहना था कि जबतक पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करेगी सड़क जाम रहेगा। सुबह से लगभग एक बजे तक पूरा बाजार शांतिपूर्ण तरीके से जाम रहा। दोपहर में एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया।
सोहागरा चौकी पर तैनात होमगार्ड को हटाने की मांग
गोलीकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोहागरा चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवानों को तत्काल हटाने का मांग भी की। लोगों ने कहा कि गोली चलने के बाद भी ये जवान मात्र बीस मीटर की दूरी से एक घंटे बाद पहुंचे।
खोखा, मोबाइल एवं चप्पल बरामद
घटना स्थल से पुलिस ने गोली का खोखा, मोबाइल एवं चप्पल को बरामद किया। पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है। एसडीपीओ घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए। वहीं एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी जारी थी। छापेमारी के दौरान तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि देर शाम तक किसी बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी थी।
जनवरी 2021 में हुआ था जानलेव हमला
इसके पूर्व जनवरी 2021 में भी जानलेवा हमला हुआ था। इसमें लंबे समय तक इलाज के बाद उनकी जान बची थी। सोमवार को हुए हमले में भी पूर्व के हमलावरों के शामिल होने के संकेत मिले हैं और पुलिस उनलोगों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है। बैजनाथ चौधरी पर 2021 में हुए हमले के प्राथमिकी संख्या 04/21 के तहत कांड दर्ज है।
पहुंचे विधायक दल के उपनेता
बैजनाथ चौधरी को गोली लगने की सूचना पाते ही क्षेत्रीय विधायक सह बिहार पर्यटन उद्योग विकास समिति के सभापति व पार्टी विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम गुठनी पीएचसी पहुंचे और थानाध्यक्ष से घटना की विधिवत जानकारी ली।अवध बिहारी चौधरी के बेहद करीबी हैं बैजनाथ यादव अवध बिहारी चौधरी के बैजनाथ यादव बेहद करीबी माने जाते हैं। शुरू से ही इन दोनों के बीच काफी लगाव रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…