प्रमाण पत्र बनवाने गए अभ्‍यर्थियों पर चटकी लाठियां

0

परवेज अख्‍तर, सिवान :- शुक्रवार को पुलिस लाइन में रुपये लेकर साइड से प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों को पास कराने पर कतारबद्ध अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां तैनात पुलिस बल ने अभ्यर्थियों पर लाठियां चटकाई जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप था कि दलालों के माध्यम से पीछे वाली खिड़की से रुपये लेकर पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट आसानी से उपलब्ध करा दिया जा रहा है जबकि हमलोग सुबह से कतारबद्ध रहते हैं। इसकी शिकायत लेकर जब हम वहां तैनात एसआइ पीएन सिंह के समक्ष पहुंचे तो उन्होंने हम सभी पर लाठियां बरसा दी। जिससे कुछ अभ्यर्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक अभ्यर्थी को तो इतनी चोट लगी है कि उसके पीठ पर निशान तक आ गए है। इसको लेकर वहां उपस्थित सभी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। हंगामा के बाद अभ्यर्थियों ने एसपी कार्यालय में आकर एसपी से शिकायत करते हुए अपनी हालात और पुलिस लाइन की स्थिति बताई। इस मामले में एसपी ने पुलिस लाइन में भीड़ देख पुलिस लाइन में व्यवस्था बढ़ा दी है। इन्होंने एक और आरटीपीएस काउंटर खुलवा दिया है। आइटी मैनेजर सिस्टम में सॉफ्टवेयर अपलोड कर रहे हैं अगले कार्य दिवस से दोनों आरटीपीएस चालू हो जाएंगे। वहीं वितरण के लिए चार अतिरिक्त कर्मी की व्यवस्था की गई है। अब किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि पहले के अनुसार सुविधा चारगुनी बढ़ा दी गई है।
कहते हैं एसपी
मैं लाइन में ही था अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा थी इसकी जानकारी मिली है। पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा हो जा रही है जिसके लाइन में लगाने के लिए ऐसा किया गया होगा। इसकी जांच मैं करा रहा हूं। जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
– नवीनचंद्र झा, एसपी, सिवान

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali