पटना: बिहार से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बिना हेलमेट के एक शख्स 4 बच्चों और 2 महिलाओं को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा है। चेकिंग के दौरान जब पुलिस की नजर इस युवक पर पड़ी तो वो दंग रह गए। पुलिस वालों के रोकने पर उसने कहा कि कुछ जरूरी काम था। इसलिए एक साथ घर से निकलना पड़ा। हालांकि पुलिस ने युवक को समझाकर छोड़ दिया। लेकिन जाते-जाते युवक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या करें साहब पेट्रोल इतना महंगा हो गया है। 3-4 चक्कर लगाने से अच्छा तो एक साथ ही जाना है। मामला शिवहर जिले का है।
बाइक पर बैठे चारों बच्चों की उम्र 5 साल से कम है। पुलिस वालों ने युवक से दोबारा ऐसा ना करने की अपील की। इसके बाद उसने माफी भी मांगी। आसपास उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक को नवाब हाई स्कूल के पास रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पहले तो इन लोगों को देखकर हंसने लगे। फिर हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि वो स्कॉर्पियो या बोलेरो में जितनी सवारी बैठती है उनको बाइक पर लेकर न चलें, कभी भी हादसा हो सकता है।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और चुटकी ले रहे हैं। कोई कह रहा है ठीक ही किया। कोई इसे यूनिक आइडिया बता रहा है। तो कुछ लोग वीडियो शेयर कर के मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…