सिवान में सदर अस्पताल में चमकी बुखार पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए बना पीकू वार्ड

परवेज अख्तर/सिवान : चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी को अंजाम देना शुरू कर दिया है। सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों वार्ड भी बना दिए गए हैं। सदर अस्पताल में दस बेड का पीकू वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। पीकू वार्ड के बन जाने से एक माह से अधिक उम्र के बच्चों का अब इलाज आसान होगा। फिलहाल सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की सुविधा उपलब्ध है, इसमें नवजात को ही भर्ती किया जाता है। पीकू वार्ड के बनाए जाने से जिले के गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस वार्ड में बच्चों के लिए आइसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी। वैसे तो इस वार्ड में गंभीर बीमारी से पीड़ित सभी बच्चों का उपचार किया जाएगा, लेकिन चमकी बुखार (एईएस) से पीड़ित बच्चों को बचाव के लिए इस वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। पीकू वार्ड को सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में ही तैयार कराया जा रहा है। इस पीकू वार्ड के लिए फिलहाल दस बेड और उपकरण लगाए जा रहे हैं। इस वार्ड में उन्हें उपचार से संबंधित सभी उपकरण और आइसीयू की सुविधा बेड पर ही उपलब्ध होगी।

अस्पताल लाने वाले वाहनों को मिलेगा आठ सौ रुपया

विभाग से मिली जानकारी अनुसार चमकी बुखार से पीड़ित मरीजों को अस्पताल लाने वाले वाहनों को विभाग की और से 800 रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं सभी ब्लॉक में 102 एंबुलेंस मौजूद है।

सामान्य उपचार एवं सावधानियां

  • अपने बच्चों को तेज धूप से बचाएं
  • अपने बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं
  • गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस अथवा नीबू-पानी-चीनी का घोल पिलाएं
  • रात में बच्चों को भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं

मस्तिष्क ज्वर के लक्षण

  • सरदर्द, तेज बुखार आना जो पांच-सात दिनों से ज्यादा का ना हो
  • अर्द्व चेतना एवं मरीज में पहचानने की क्षमता नहीं होना
  • बच्चे का बेहोश हो जाना
  • शरीर में चमकी होना अथवा हाथ पैर में थरथराहट होना
  • पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मार देना या हाथ पैर का अकड़ जाना
  • बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना

कहते हैं अधिकारीचमकी बुखार के लिए पीकू वार्ड को सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में ही तैयार कराया जा रहा है। इसमें दस बेड और उपकरण लगाए गया है जबकि पीएचसी में भी वार्ड बनाया गया है। वहीं चमकी बुखार से पीड़ित मरीजों को अस्पताल लाने वाले वाहनों को विभाग की और से 800 रुपये की राशि दी जाएगी।
डॉ. एमआर रंजन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024