सिवान के चर्चित स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर करोड़ रुपये के जेवरात लूट मामले में पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

  • पुलिस ने लाखों की ज्वेलरी और काफी मात्रा में हथियार किया बरामद
  • घटना में शामिल चार अपराधियों कि न्यायालय में हुई पेशी
  • घटना में शामिल एक अपराधी को गुठनी पुलिस ने शराब के साथ किया है गिरफ्तार
  • सिवान ऑनलाइन न्यूज़ का खबर वायरल होते हीं हरकत में आई थी पुलिस

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान के चर्चित स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामलें में पुलिस कप्तान डॉ.अभिनव कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की लूट किये गए 5 किलो सोना,7 पिस्टल,35 कारतूस,2 मोबाइल,लूट के समय उपयोग किये गए बाइक के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द निवासी ओमप्रकाश साह के पुत्र सोनू साह,हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी नरेश यादव के पुत्र कन्हाई यादव, गोपालगंज जिला के उचका गांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला निवासी ललन चौधरी के पुत्र मनीष कुमार और उत्तर प्रदेश देवरिया जिला स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के जनजिहरा गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र ज्ञानेंद्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह के रूप में हुई है।बतादें की एक अन्य अपराधी जो गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव निवासी गोविंदा कुमार राम है जिसे गुठनी पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार है।गुठनी थाने में कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण उसे सिवान न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है।बताया जाता है कि सिवान के कसेरा टोली में चर्चित स्वर्ण व्यवसायी से गोली मार लूट के बाद सिवान पुलिस कप्तान डॉ.अभिनव कुमार ने एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, सराय ओपी थाना प्रभारी तनवीर आलम और जीरादेई थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज़ के नेतृव में एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस कप्तान द्वारा गठित टीम ने पूरी रात छापेमारी कर 3 अपराधियों को 7 पिस्टल और लुटे गए 4 किलो ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला,जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भादा गांव से एक अपराधी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बाकी अपराधियों की पहचान बताई। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव से 2 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और वही सिधवल गांव से ही लुटे गए 5 किलो ज्वेलरी और 7 पिस्टल बरामद कर लिया।बतादें कि सोमवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली में स्थित अर्चना ज्वेलर्स में करीब 8 की संख्या में अपराधी घुस गए और ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट करने लगे। ज्वेलर्स की दुकान से सारा सामान लूटने के बाद ज्वेलर्स के संचालक सुभाष प्रसाद के पैर में गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए।

वहीं घायल सुभाष प्रसाद का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा था जिसके बाद लोगों में आक्रोश था।पुलिस कप्तान डॉ.अभिनव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया।यहां बताते चलें कि सिवान शहर के व्यस्तम इलाके में लूट की घटना को लेकर सबसे पहले इस खबर को सिवान ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा प्राथमिकता पूर्वक चलाई गई थी जो खबर वायरल होते हीं सारण रेंज के डीआईजी के संज्ञान में आई।सारण रेंज के डीआईजी के संज्ञान में आते ही सिवान पुलिस हरकत में आ गई और इस दौरान पुलिस कप्तान डॉ. अभिनव कुमार के दिशा निर्देश के आलोक अपराधियों को चिन्हित कर धर पकड़ के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया जहां रातो-रात पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024