परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड के तरवारा अंसारी मोहल्ला के समीप रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान ज्यादा मात्रा में इकट्ठा हुए भीड़ को देखकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे गस्ती दल ने लोगों पर लाठियां चटकाई। इस दौरान लोग तितर-बितर हो गए।वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया।पुलिस के डर से मौजूद लोग वहां से दबे पांव खिसकने में कोताही नही बरते। यहां बताते चलें कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस से रोक थाम व इससे बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू का दिशानिर्देश पूरे देश को दी गई थी। इस दौरान यह भी दिशा निर्देश दिया गया था कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ज्यादा मात्रा में भीड़ इकट्ठा कर बातचीत नहीं करना है। तथा इस नियम का अनुपालन सभी भारतवासियों को करना है। इसी कड़ी में रविवार को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार में श्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश के अनुपालन में पूरा बाजार बंद था और स्थानीय पुलिस प्रशासन की गाड़ी सड़कों पर सरपट दौड़ रही थी। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था इसी दौरान गस्ती पार्टी की गाड़ी गस्त करते- करते महाराजगंज रोड के तरफ निकल पड़ी। कि इसी बीच तरवारा अंसारी मुहल्ला के समीप दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित होकर आपस में गप्पे लड़ा रहे थे कि पुलिस टीम की नजर गप लड़ाने वाले लोगों पर जा पड़ी। पुलिस टीम फौरन ,फिल्मी अंदाज में उतरकर लाठियां कटकानी शुरू कर दी।इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस बाबत जीवी नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस कप्तान अभिनव कुमार को दे दी गई है। उनके दिशा निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई जमावड़ा लगा कर बात करने वाले लोगों को चिन्हित कर की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…