परवेज़ अख्तर/सिवान : 10 फरवरी माघ शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाई जाने वाली बसंतपंचमी एवं सरस्वती पूजा को ले रघुनाथपुर, जीबी नगर, चैनपुर ओपी समेत अन्य थानों में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में इस त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि शांति भंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इस दौरान हुड़दुंग करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। कहा गया कि जहां कहीं किसी से अशांति भंग होने की सूचना मिले तुरंत पुलिस को सूचना दें, उनके नामों को गुप्त रखते हुए शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कहा गया कि सरस्वती पूजा को ले पंडाल बनाने तथा प्रतिमा रखने के लिए हर हाल में लाइसेंस लेने की बात कही गई। इसके लिए इसके पूर्व थानों में आवेदन जमा करने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे तथा अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा। इसका अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जीबी नगर थाना परिसर में सीओ पचरुखी रामानंद सागर, सीओ बड़हरिया गौरव प्रकाश एवं पुलिस निरीक्षक ललन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर हयातपुर शिव मंदिर जंगली स्थान पर लगने वाली मेला को शांति पूर्ण संपन्न करवाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में विजय सिंह पटेल, अब्दुल करीम रिजवी, उप मुखिया वशिष्ठ प्रसाद, मुखिया अशोक शर्मा, शंभू तिवारी, मो. शहाबुद्दीन, मो. कमरुद्दीन, त्रिभुवन रावत, ईश मोहम्मद, कृष्णकांत मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अहमद, पूर्व प्रखंड प्रमुख महाराजगंज इम्तेयाज अहमद, बिशुनदयाल गिरि, निकेश चंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे। रघुनाथपुर थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता सीओ सुगाली सेठ एवं थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कई निर्देश दिए गए। वहीं चैनपुर ओपी में प्रभारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बसंतपंचमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक में 14 जनवरी को मूर्ति विसर्जन होना है। बैठक में पूजा पंडाल के लिए हर हर हाल में पांच फरवरी को आवेदन थाना में जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एएसआई सुरेश सिंह, अनिल कुमार सिंह गणेश चौहान, तारकेश्वर उपाध्याय, बांके बिहारी दुबे, शमीम अहमद, रमेश तिवारी, हीरालाल मांझी, विश्वनाथ प्रसाद, बच्चा प्रसाद, मोतीलाल चौधरी, अभिषेक तिवारी, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…