परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिजली विभाग के लाख कोशिश के बाद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उपभोक्ता बिजली चोरी मीटर से छेड़छाड़ करके धड़ल्ले से कर रहे हैं.महाराजगंज प्रखंड के कई गांवों में जांच अभियान चलाया गया तो अलग-अलग जगहों से आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाने मे केस दर्ज कराया गया।इस संबंध मे बिजली विभाग के जेई निरज कुमार ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद के आदेश पर क्षेत्र के छोटका टेघड़ा व पटेढी मे जांच अभियान चलाया गया.इस दौरान महाराजगंज थाना क्षेत्र के छोटका टेघड़ा गांव निवासी नबाब मियां के पुत्र कौशर हुसैन ने एक किलोवाट का कनेक्शन लिया है, लेकिन मीटर मे छेड़छाड़ कर चोरी करते पकड़ा गया.जिसपर विभाग का 18782 रुपये का
बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इसी तरह सलामत अंसारी के पुत्र असलम अंसारी के विरुद्ध 12607 रुपये, पंचरतन साह के पुत्र राकेश कुमार साह पर 16056 रुपये, राकेश कुमार साह के पत्नी उषा देवी पर 16056रुपये, मुस्तफा अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन पर 20856 रुपये,वही दुसरी ओर प्रखंड के पटेढ़ी बाजार निवासी ठाकुर प्रसाद के पुत्र सत्यदेव प्रसाद पर 33240 रुपये एवं उमेश प्रसाद पर 20100 रुपये और परमोहन साह के पुत्र टुन्ना साह पर16815 रुपये का विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 1लाख 54 हजार 512 का विभाग को राजस्व की क्षति हुई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.ज्ञात हो कि बिजली विभाग कि टीम को सूचना मिली कि प्रखंड के छोटका टेघड़ा व पटेढी बाजार पर चोरी से बिजली जलाया जा रहा है.सूचना मिलने के बाद विभाग के टीम ने दोनो जगहों पर छापेमारी कर आठ व्यक्ति को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…