परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर और कुंवही गांव में रविवार की दोपहर में आग लगने से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग और अग्निशमन वाहन के पहुंचने से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। दोनों गांवों में आग लगने से अगल-बगल के गांवों में भी अफरा तफरी मच गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जमादार शैलेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दोनों जगहों पर अग्निशमन पहुंची। करीब एक घंटा मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी शौकत अली साईं के घर आग लगी। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक शौकत अली साईं के एक टेंपो, दो मुर्गा और 10 बोरा गेहूं, कपड़ा, बर्तन समेत करीब पांच लाख की संपत्ति जल गई। आग की लपटें तेज होने के कारण दूसरों के घर भी पहुंच गई। बालापुर गांव निवासी शंभू चौधरी के घर में आग से फर्नीचर पलंग, अनाज कपड़ा सहित एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग सत्तार साईं के घर में लग गई। इसमें उनके घर के कपड़ा, 2 मुर्गा और भुसवल में रखे गए चार बोरा गेहूं सहित दो लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। बच्चा साईं के जलावन के लिए रखा गया लकड़ी एवं गेहूं नकद समेत 50 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना का कारण राख से उड़ी चिंगारी से बताई जाती है। आग पहले शौकत अली साईं के घर को अपने आगोश में लिया और देखते ही देखते शंभू चौधरी, सत्तार साईं तथा बच्चा साईं को भी अपने आगोश में ले लिया। मुखिया सुमित्रा देवी सभी अग्निपीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासनिक स्तर पर उचित सहायता राशि दिलाने की घोषणा की। बालापुर गांव के ग्रामीण शंभू शर्मा, दिलीप यादव, संदीप साह, गंगा चौधरी आदि के अथक प्रयास से अन्य घरों को आग के चपेट में आने बचा लिया गया। ग्रामीणों की दिलेरी और बहादुरी की सराहना ग्रामीण कर रहे थे। वहीं दूसरी अगलगी की घटना कुंवही गांव में हुई। आग कुवही निवासी जमाल मियां के घर के बगल नारा के खर में पकड़ लिया। आग की लपट देख लोगों में बेचैनी बढ़ गई। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग की लपट आम एवं खजूर के पेड़ को भी जलाकर नष्ट क दिया।थानाध्यक्ष ने तुरंत अग्निशमन को बुलाया। अग्निशमन और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। कुंवही में आग से पंच हजार का खर और पांच हजार रुपए आम एवं खजूर के छोटे-छोटे पेड़ जल गए।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…