पटना: पैगंबर मोहम्मद पर भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को नमाज के बाद बिहार में कई जिलों में प्रदर्शन किया गया. आरा के गोपाली चौक के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और उन पर रासुका लगाने की मांग की गई. वहीं, नवादा में स्थिति बेकाबू हो गई. यहां गुस्साई भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-31) पर आगजनी कर जाम कर दिया. प्रशासन के समझाने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.
आरा के गोपाली चौक के पास नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके. इस दौरान मुस्लिम वक्ता मुस्तकीम आलम ने कहा कि जिस तरह से नूपुर शर्मा एवं अन्य बीजेपी नेताओं ने पैगंबर की शान में गुस्ताखी की है, उससे मुस्लिम काफी खफा हैं. सरकार को चाहिए कि नूपुर शर्मा पर रासुका लगाकर जल्द गिरफ्तार करें, क्योंकि इन लोगों से देश को खतरा है. अगर नुपुर को जल्द गिरफ्तारी नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी बड़ा होगा.
नवादा में उग्र प्रदर्शन
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में नवादा में भी उग्र प्रदर्शन किया गया. शहर के अंसार नगर मोहल्ले से जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकाला गया. इस दौरान काफी संख्या में युवा जुलूस में शामिल हुए और बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए सद्भावना चौक पहुंच गए और पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी भी की गई, जिसके कारण करीब तीन घंटे तक पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा. जुलूस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट थी.
बिहारशरीफ में निकाला गया जुलूस
नालंदा के बिहारशरीफ में जुमा के नमाज के बाद बड़ी दरगाह मेला मैदान से हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथों में तिरंगा, तख्ती और इस्लामिक झंडा लेकर पहुंचे. यहां से एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान पुलिस अलर्ट दिखी और जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इस जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई करने की मांग की.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…