परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना मुख्यालय स्थित आदित्य ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ नकद समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार सोनी ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार साेनी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया। तभी देर रात्रि में चोर दूसरे दुकान के सीढ़ी के रास्ते उनके दुकान के अंदर प्रवेश कर गए तथा दुकान के अंदर का दरवाजा तोड़ उसमें रखे लोहे की अलमीरा तोड़ 15 हजार रुपये नकद तथा सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली और फिर छत के सहारे दुकान के बाहर निकल फरार हो गए।
जब शनिवार की सुबह दुकान के मुख्य दरवाजा खोल प्रवेश किया तो दुकान में तिजोरी व लोहे का अलमीरा खुला था तथा सामान यत्र-तत्र बिखरा हुआ था। जांच की तो अलमीरा से 15 हजार रुपये नकद एवं सोने-चांदी का आभूषण गायब थे। घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी एवं उनके स्वजनों के चेहरे पर मायूसी एवं रोष देखा गया है।