✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कालेज मैदान में शुक्रवार को कर्मयोगी, शिक्षाविद सह समाजसेवी घनश्याम शुक्ला की तीन दिवसीय जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 100, 200, 400 दौड़ तथा ऊंची कूद, लंबी कूद एवं सीनियर ग्रुप एवं जूनियर ग्रुप के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समाचार प्रेषण तक खेल जारी था। बालिका सीनियर एवं जूनियर ग्रुप बना कर बच्चियों ने जलवा बिखेरा। इस दौरान मुख्य अतिथि विधान पार्षद ने कर्मयोगी घनश्याम शुक्ला की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके द्वारा कराई गई कृत को आने वाला भविष्य पूरी जिंदगी याद रखेगा।
उन्होंने कहा कि घनश्याम बाबू व्यक्तित्व की धनी व्यक्ति थे जिन्होंने अपना जीवन दूसरों के लिए गुजार दिए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कालेज परिसर में 15 लाख की लागत से दो कमरा बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. बीएन यादव एवं संचालन संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रभा प्रकाश डिग्री कालेज के सचिव भारत दुबे, कमेटी सदस्य पारस दुबे, छोटन राय, संजय सिंह, चंद्रभूषण शुक्ला, खेल प्रभारी बृजभूषण सिंह, कोच संतोष कुमार सिंह, प्रो. विक्रांत सिंह, रमण तिवारी, संदीप कुमार, अमरनाथ दुबे, सत्येंद्र यादव, सरपंच रत्नेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। कालेज के सचिव भरत दुबे ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल सरकार में ओएसबी मृत्युंजय कुमार सिंह एवं एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव होंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…