Siwan News

पांच कंपनी के जवान के जिम्‍मे शहर की सुरक्षा, रामनवमी आज

परवेज अख्‍तर, सिवान : रामनवमी जुलूस आज है। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार की दोपहर एसएसबी के जवानों सहित बिहार पुलिस के जवानों ने मुफ्फसिल थाना से फ्लैग मार्च किया जो जेपी चौक, रजिस्ट्री कचहरी, कगजी मोहल्ला, नया किला,आनंद नगर, शांति वट वृक्ष के रास्ते डीएवी मोड़ पहुंचा। इस दौरान डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नवीनचंद्र झा के साथ नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, महादेवा ओपी, सराय ओपी, महिला थाना एवं एससीएसटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। जवानों की इतनी संख्या और सायरन की आवाज सुनकर हर कोई अपने-अपने कार्य छोड़ फ्लैग मार्च देखने लगा। इस बार ड्रोन कैमरे से भी शहर में जुलूस की निगरानी की जाएगी। इसका ट्रॉयल शनिवार को भी किया गया। बता दें कि मुजफ्फरपुर एवं पटना से आए ड्रोन कि टीम जुलूस पर नजर रखेंगी। शनिवार को दो ड्रोन से शहर के शास्त्री नगर, कगजी मोहल्ला, नया किला, नवलपुर, जेपी चौक, थाना मोड, बड़ी मस्जिद समेत अन्य स्थानों की जांच किया। ड्रोन संचालक विकेश एवं सोनू बे बताया कि 500 मीटर ऊंचाई एवं 500 मीटर का क्षेत्र एक ड्रोन कवर करता है। शहर में 15 स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं, जहां से जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इनमें जेपी चौक, कागजी मोहल्ला चौक, बड़ी मस्जिद, शांति वट वृक्ष, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़ सहित अन्य जगह हैं। ये वे स्थान हैं, जिन्हें शांति समिति और जिला प्रशासन ने अति संवेदनशील और संवेदनशील घोषित किया है। फ्लैग मार्च में एसएसबी, घुड़सवारी दल, बिहार पुलिस के सैकड़ों महिला एवं पुरुष बल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हर पल होगा रिकॉर्ड :
जिला प्रशासन इस बार कोई भी चूक नहीं करना चाहता, इसलिए इस बार सीसी कैमरा, ड्रोन कैमरा सहित कंट्रोल रूम आदि की स्थापना की गई है। इस बार हर गतिविधि पर खुद वरीय अधिकारी जैसे डीएम, एसपी, एसडीओ, एएसपी सहित नगर थाना में बनाए गए कंट्रोल रूम से नजर रखेंगे।​

वार्ड नंबर 27 से आज निकलेगा भव्य शोभा यात्रा

रामनवमी के अवसर पर आज निकलने वाले शोभा यात्रा में वार्ड संख्या 27 लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला के नवयुवक सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वार्ड संख्या 27 के समिति के सदस्यों ने एक सप्ताह से कड़ी मेहनत कर शोभा यात्रा की तैयारी कर रहे है। समिति के सदस्यों ने बताया कि जुलूस सिसवन ढाला से निकलकर मोहल्ला घूमते हुए गांधी मैदान से निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा में मखदुम सराय मोड़ पर शामिल होगी। समिति के सदस्यों ने बताया कि आज निकलने वाले शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश के देवरिया के आलोक महादेव एंड टीम के द्वारा राम दरबार, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, अघोरी समेत अन्य दृश्य शोभायात्रा के दौरान पेश करेंगे। वहीं दिल्ली के भारत मयूर झांकी ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। रविशंकर कुशवाहा द्वारा राम, लक्ष्मण एवं सीता के साथ हनुमान के दृश्य तैयार किए गए हैं एवं एक दृश्य सरकारी विद्यालयों से संबंधित रहेगी। समिति के सदस्यों में चंदन, राजन, मनोज, अनुप, मुन्ना, विकास, डब्लू, विशाल, समेत अन्य हैं।
भगवाध्वज से पटा शहर:
श्री श्रीराम जन्म महोत्सव को ले पूरा शहर भगवा ध्वज से पट गया है। गांधी मैदान, कचहरी रोड, जेपी चौक, बबुनिया मोड़, शांति वृक्ष समेत विभिन्न मोहल्लों में भगवा ध्वज लगाए गए हैं जो अपने आप में एक अलग छटा बिखेर रहा है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024