अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, चालक घायल

0
trackter

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सिसवन-गुठनी मुख्य पथ पर बालपार गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रैक्टर आदमपुर निवासी ब्रजेश सिंह बताया जाता है। चालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पतार से रघुनाथपुर के तरफ आ रहा था तभी अनियंत्रित होकर बालपार गांव के समीप सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर से दबने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह उसे बाहर निकाल इलाज के लिए रघुनाथपुर निजी चिकित्सालय में लाया गया। वहां से चिकित्सक द्वारा उसकी स्थिति गंभीर देख सिवान रेफर कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali