राशन किरासन में पूर्व की धांधली छुपाने के लिए नदी में फेंका मिला हजारों कूपन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- देश में कोई भी गरीब भूखे पेट न सोए इसके लिए सरकार खाद्य सुरक्षा योजना शुरू किया। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार को सस्‍ते दाम पर राशन व किरासन देती है। राशन किरासन उठाने के लिए कूपन दिया गया ताकि योजना में धांधली हुए बिना गरीबों को लाभ मिल सके। लेकिन डिलर,अधिकारियों व कलाबाजारियों के मिली भगत से कूपन पर जमकर धांधली हुआ। जिसको लेकर सरकार जून2016 के बाद से कूपन बंद कर आधार कार्ड पर राशन दे रही है। लेकिन आपको बता दे कि राशन कूपन में कितना धांधली हुआ है इसका उजागार बिहार के सीवान जिला मुख्‍यालय के महादेवा मिशन स्थित दाहा नदी के घाट पर पानी में फेंके हजारों कूपन बया कर रहे हैं। इन कूपनों में मार्च 17 के कुछ पर सीवान सदर प्रखंड के भंंटापोखर पंचायत के चकरा सेंटर के डीलर रविन्‍द्र कुमार सिंह, लाइसेंस नंबर 646/2016 का मोहर लगा है। इनपर ग्राहक व डीलर का हस्‍ताक्षर भी है। लेकिन ज्‍यादातर कूपन बिना हस्‍ताक्षर व मोहर के हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali