परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के डाक्टर्स कालोनी में शुक्रवार की सुबह एक प्रसूता के प्रसव के बाद नर्सिंग होम और परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में शामिल प्रसूता के परिजनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल प्रसूता के पति इस्माइल मियां, भांजी तब्बसुम खातून, नाहिद रजा, अब्दुल सलीम, इस्राइल मियां और बेबी खातून का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया गया। वहीं महिला चिकित्सक के स्टाफ वशिष्ट नारायण, राजकिशोर यादव और मुन्ना यादव आंशिक रूप से घायल हो गए थे। मामले में विवाद प्रसूता के इलाज के बाद रेफर को लेकर उत्पन्न हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार गांव के इस्माइल मियां की पत्नी रूबी खातून को प्रसव के लिए महिला चिकित्सक के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इसके बाद देर रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया।
घटना की सूचना पाकर एएसपी कांतेश मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायल पीड़िता की भांजी तब्बसुम खातून से घटना की जानकारी ली। इसके अलावा एएसपी ने अन्य घायलों से भी गहन पूछताछ की। इस मौके पर नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत महादेवा ओपी पुलिस मौजूद थे। वहीं कुछ देर के लिए सदर अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। अस्पताल परिसर में घटना की जानकारी लेने वाले पीड़ित परिवार के सदस्यों का जमावड़ा लग गया।
नगर थाना के अवर निरीक्षक आरयू शुक्ला ने घायल तब्बसुम खातून का फर्द बयान लिया। उसने अपने फर्द बयान में लिखा है कि चिकित्सक की लापरवाही से पीड़ित मामी की तबीयत बिगड़ गई, साथ ही चिकित्सक व स्टाफ पर मानसिक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। उसने अपने फर्द बयान में कहा है कि महिला डाक्टर द्वारा मरीज की स्थिति गंभीर बताते हुए रात्रि में ही रेफर किया जा रहा था, जिसपर पूछताछ की गई। इसके बाद सुबह में फिर से रेफर किया गया तो पूछताछ के क्रम में अस्पताल कर्मियों ने मेरे मामा को कमरे में बंद कर पिटना शुरू कर दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…