छपरा: बिहार में महागठबंधन के नयी सरकार का आज मंत्री मंडल विस्तार हो गया। राजभवन में नये मंत्रियों का शपथ दिलाया गया। राज्यपाल के समक्ष नये मंत्रियों ने पद एंव गोपनियता की शपथ ली। नये मंत्रीमंडल में सारण जिला से दो विधायकों को जगह मिली है। सारण मे मढौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय और गड़खा से सुरेंद्र राम को मंत्री बनाया गया है। मढौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय का जनता में मजबूत पकड़ है।
वे लगातार तीसरी बार विधायक बने है। वहीं सुरेंद्र राम पहली बार राजद के टिकट पर विधायक बने है जिन्हें मंत्री बनाया गया है। अब देखना होगा कि इन दोनों मंत्रियों को कौन सा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाती है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर की कुर्सी दी गई है। नई सरकार में यादव के कुल 8 मंत्री बनाए गए हैं। मुस्लिम समुदाय से 5, अनुसूचित जाति से 5, अतिपिछड़ा – 4 ( इसमें से 1 धुनिया पसमंदा मुस्लिम, देश में पहली बार किसी अतिपिछड़ा धुनिया जाति से आरजेडी कोटे से मंत्री बने हैं), वहीं, कुशवाहा समाज से 2, कुर्मी से 2, राजपूत से 3, भूमिहार से 2, ब्राह्मण से 1, जबकि वैश्य समाज से 1 मंत्री बनाए गए हैं। बात करें तो नई सरकार में यादव का बोलबाला है।
यादव जाती के कुल 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। ख़ास बात तो यह है कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर की कुर्सी दी गई है। आपको बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आपसी सहमति से ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…